रामलीला में सीता राम विवाह का हुआ मचंन, सीता की विदाई में रो पड़े जनक

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सोहना रोड स्थित जय बाबा सैयद रामलीला क्लब की ओर से रात को राम विवाह की लीला का मंचन किया गया। लीला के आरंभ में धनुष टूटने की आवाज से परशुराम की समाधि टूटना, परशुराम का जनकपुरी में जाकर क्रोधित होना लक्ष्मण के साथ संवाद की लीला का प्रभावी मंचन किया गया। धनुष के टूटने की टंकार को सुनकर परशुराम क्रोधित होते है और जनक से कारण पूछते है। जनक द्वारा सारी कथा सुनकर परशुराम राम पर क्रोधित होते है जिस कारण लक्ष्मण को गुस्सा आता है और वो परशुराम को खूब खरी खोटी सुनाते है। लक्ष्मण परशुराम संवाद लोगो को बहुत पसंद आया और लोगों ने जमकर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। परशुराम संवाद के बाद गाजे-बाजे के साथ अयोध्या से बारात लाकर भगवान राम का विवाह की लीला दिखाई गई। रामलीला में दशरथ की भूमिका सुनील कुमार, राम की भूमिका राहुल ने, लक्ष्मण की भूमिका रोहित, सीता की भूमिका अभिषेक ने निभाई।

 

 

 

सीता की विदाई में रो पड़े जनक:IMG 20211009 WA0085
धारूहेड़ा। विगत रात्रि शहर के लाला मंदिर रामबाग में आयोजित हो रही रामलीला में सीता की विदाई और राजर्षि जनक के साथ सीता के संवाद का मार्मिक मंचन किया गया। सीता की विदाई करते समय जनक भावुक होकर रो पड़े । शहर में बड़ी रामलीला श्री राम रामलीला क्लब द्वारा शहर के लाला मनीराम बाग में प्रतिदिन आयोजित की जा रही है जिसमें आसपास के गांवों से भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जानकारी देते हुए श्री राम रामलीला क्लब के उपप्रधान रमेश सिकरवाल ने बताया कि विगत रात्रि सीता की विदाई का मंचन किया गया। मिथिला नरेश राजा जनक स्वयंवर के बाद अयोध्या के राजा दशरथ के पास सीता और राम के विवाह का शुभ समाचार पहुंचाते हैं । राजा दशरथ बारात लेकर मिथिला पहुंचते हैं। राजा जनक उनका और पूरी बारात का भव्य स्वागत करते हैं। इसके बाद सीता की विदाई का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत होता है जिसमें राजा जनक बड़े ही भावुक मन से अपनी पुत्री सीता को विदा करते हैं। इस मार्मिक मंचन को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई और सभी ने कलाकारों का स्वागत किया। पात्रों में राजा जनक की भूमिका क्लब के निर्देशक पंडित अशोक जोशी ने निभाई । सीता की भूमिका में तरुण शौर्या रहे । वही राम की भूमिका में गौरव सैनी, लक्ष्मण की भूमिका में अश्विनी शर्मा, दशरथ डॉक्टर सुभाष अग्रवाल, मंत्री दिलीप सिकरवाल, विदूषक सुनील कुमार व मुकेश चंगा प्रकाश प्रजापत, लीलाधर सेन, अरुण सैन, राहुल जोशी, जसवंत सिंह, कंवर सिंह, मोंटी रंगा, नवल सैनी, रवि सैनी, राजकुमार शर्मा, पप्पन अग्रवाल, सुरेश रंगा सहित सभी कलाकारों ने अपनी भूमिका बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत की। उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।