Haryana News: सीएम फ्लाइंग की रेड, धडल्ले से चल रहे थे दो गांवों मे रोडी क्रसर प्लांट

हरियाणा: पुलिस व प्रशासन की अनदेखी के चलते सुनारिया व महेश्वरी में रोडी-क्रसर प्लांट धडल्ले से चल रहे है। करीब तीन से चल रहे प्लांटो को लेकर अब प्रशासन की नींद खुली है। Haryana News: NGT की फटकार, अब जागा रेवाडी प्रशासन, कमेटी बनाकर लिए पानी के सैंपल सीएम फ्लाइंग ने की रेड: सूचना मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को गांव सुनारिया व महेश्वरी में चल रहे रोडी-क्रसर प्लांट पर छापेमारी की। अचानक टीम के पहुचने प्लांट मालिक के होश उड गए। SUNARIYA छापेमारी में जिला नगर योजनाकार, दमकल व बिजली निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। विभिन्न विभागों की ओर से प्लांट संचालकों को जवाब देने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया गया है। संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देने पर प्लांट संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।   यहां भी पहुंची सीएम फ्लाइंग: सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि दो गांवो में बिना अनुमति के रेाड़ी-क्रसर प्लांट संचालित किए जा रहे है। शुक्रवार को एसआइ सतेंद्र सिंह की अगुवाई में सीएम फ्लाइंग की टीम गांव सुनारिया स्थित प्लांट पर पहुंची। प्लांट पर संचालक खुशीराम मौके पर मौजूद मिले। टीम में ये रहे शामिल: सीएम फ्लाइंग टीम में प्रदूषण विभाग से रविंद्र कुमार, डीटीपी विभाग से कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र सिंह, दमकल अधिकारी सज्जन कुमार, खनन विभाग से इंस्पेक्टर आरजू, बिजली विभाग से एएफएम परसराम व जीएसटी विभाग से इंस्पेक्टर हरीश पूनिया भी शामिल थे। Haryana News: गोशाला चारे को लेकर घमासान हुआ खत्म, आखिकार रेवाडी नप ही देगी चारे की राशि   सुरक्षा नियम ताक पर: प्लांट के लिए दमकल विभाग से कोई अनुमति नहीं ली हुई थी और न ही आग से बचाव के लिए कोई उपकरण लगाए गए थे। प्रदूषण विभाग से भी अनुमति नहीं ली गई थी। प्लांट लगाने के लिए डीटीपी विभाग से भी अनुमति व सीएलयू जारी नहीं की गई थी। Haryana Political News: कैबिनेट फेरबदल की तैयारी शुरू, भव्य बिश्नोई को मिल सकता है पद मौके पर प्लांट में करीब 80 टन रोड़ी व तीस टन क्रसर मिला है। प्लांट संचालक रोडी व क्रसर का बिल भी प्रस्तुत नहीं कर पाया और न ही टैक्स दिया जा रहा था। प्लांट संचालक को जवाब देने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया गया है और प्लांट को सील कर दिया गया।   यहां भी भी पकड़ा प्लांट सुनारिया गावं के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम गांव महेश्वरी में पहुंची। प्लांट पर प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार हाजिर मिला। महेश्वरी में भी रोड़ी-क्रसर प्लांट बिना अनुमति के चलाया जा रहा था। प्लांट चलाने के लिए प्रदूषण विभाग, खनन विभाग, डीटीपी व दमकल विभाग से भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी।टीम द्वारा प्लांट संचालक को नोटिस जारी किया गया है। 15 दिन में संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देने व कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर प्लांट संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।