हरियाणा : जींद जिले के दबलैन गांव के पास बुधवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 4 युवकों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में 2 लोग घायल भी हुए। हादसा नरवाना से दबलैन रोड पर हुआ। हादसे की वजह बनी एक बाइक पर 5 युवक सवार थे जिनमें से 3 की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोगों ने युवकों को नरवाना अस्पताल पहुंचाया।
मरने वालों में जींद के पिंजुपुरा गांव का रोहताश पुत्र भगतराम, सांगण गांव का विक्रम पुत्र सूरजभान, ढाकल गांव का दीपक पुत्र टेकचंद और लोहचब गांव का संजय शामिल है। ढाकल गांव का सचिन पुत्र ज्ञानचंद और पिंजुपुरा का अजय घायल हो गया। सांगण गांव विक्रम इन दिनों नरवाना में रह रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजन नरवाना अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहचब गांव का संजय बुधवार को धान लेकर नरवाना मंडी में गया था और शाम को उसे बेचकर बाइक पर गांव लौट रहा था। जब वह दबलैन गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइिकल ने उसे सीधी टक्कर मार दी।
सड़क पर गिरने से सिर, मुंह और पैरों में आई चोटें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजय अपनी बाइक पर अकेला था जबकि दूसरी बाइक पर 5 युवक सवार थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था और उनकी बाइक की स्पीड बहुत तेज थी। दोनों मोटरसाइिकलों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में सड़क पर गिरने से युवकों के सिर, मुंह और पैरों में गंभीर चोटें आईं और इसी वजह से 4 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा देखकर दबलैन गांव के लोग मदद के लिए दौड़े और सभी युवकों को आनन-फानन में नरवाना अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पंचनामा कर मृतकों के शव नरवाना अस्पताल में रखवा दिए।
दो युवकों ने पहन रखी थी स्कूल ड्रेस
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार पांच युवकों में से दो ने स्कूल ड्रेस पहनी हुई है। इन पांचों की उम्र 19 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। नरवाना सिटी थाने के एसएचओ धर्मवीर सिंह का कहना है कि पुलिस जानकारियां जुटा रही है। मारे गए पांचों युवकों का पोस्टमार्टम 7 अक्टूबर को करवाया जाएगा।