धारूहेडा: सुनील चौहान। आल इंडिया पावर लिफ्टिंग की ओर से दिल्ली के रोहीणी में पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप आयोजित की गई। प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के 300 से अधिक खिलाडियों ने भा लिया। कोच गुलशन कुमार ने बताया कि धारूहेडा से छह प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिनमें प्रदीप कुमार को गोल्ड मैडल, गुलशन शर्मा, वरुण कौशिक व सचिन चौधरी को सिल्वर मेडल तथा मोहित यादव को ब्रॉन्ज मेडल मिला। विजेता रहे प्रतिभागी नवम्बर में सोनीपत में आयोजित आल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लेंगें। धारूहेडा पहुंचने पर खिलाडियो का स्वागत किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















