दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर पीडित से मागें दस लाख रूपए
धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने हैनीट्रैप मामले में बुधवर रात को वार्ड 16 के पास से एक महिला सहित दो युवकों को काबू किया है। झज्जर के एक युवक को हनी ट्रैप मामले में फंसा कर दस लाख रुपये मांगे जा रहे थे रकम न देने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। धारूहेडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला सहित दो लोगो को काबू कर गुरुवार को अदालत में पेश किया जहां से दोनो को एक दिन रिमांड पर लिया है।
झज्जर निवासी एक युवक ने धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि धारूहेडा के गांव भटसाणा निवासी नरेश कुमार ने एक महिला के साथ उसके अश्लील वीडियो व फोटो बनाए हुए है। वह उसे बार बार दुष्कर्म के मामले मे फंसाने की धमकी दे रहा है। आरोपितों ने उससे 6 सितंबर को धमकी दी। समाज में बेज्जती नहीं हो ऐसे में उसने महिला व युवक को डेढ लाख भी दे दिया था। उसके बावजूद बार बार साढे आठ लाख रूपए ओर देेने का दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर संतोष कालोनी में दबीश देते हुए महिला व युवक को काबू कर लिया है।
कालोनी में हो अवैध धंधे: यहां के वार्ड 16 की एक मकान देह व्यापार के धंधे हो रहे है। कुछ माह पहले कालोनीवासियो ने इस बाबत पुलिस को शिकायत दी थी उस समय पुलिस की ओर से दबीश देने पर आरोपित भाग गए थे । कुछ माह के लिए कोलोनी मे देह व्यापार का धंधा बंद हो गया था। बताया जा रहा है मकान मालिक ऐसे देह व्यापर करने वाले को दो से तीन हजार मे रूम मुहैया करवा देता है। पुलिस की रैउ से बचने के लिए ऐसे लोग कालोनियों मे आ रहे थे। हालांकि कालोनीवासियो की ओर से काफी विरोध भी किया जा रहा है।
आरोपितो को लिया रिमांड पर: पीडित की शिकायत पर टीम बनाकर दबीश देते हुए एक सोसायटी से एक युवक व युवती को काबू कर लिया है। आरोपितो ने पीडिता से डेढ लाख तो ले लिया तथा साढे आठ लाख मांगे जा रहे है। दोनो आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन रिमांड पर लिया है। ताकि अन्य कोई खुलास हो सके।
एसआई, पवन कुमार, जांच अधिकारी धारूहेडा