आभूषणों को दोगुना करने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले काबू

धारूहेडा: सुनील चौहान। सीआइए धारुहेडा ने आभूषणो को दोगुना करने के बहाने से धोखाधडी करके आभूषण ले जाने एक और आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी की पहचान जिला भिवानी के गांव दिनोद निवासी मोहननाथ उर्फ मोहना के रुप मे हुई है। सुन्दरलाल निवासी संगवाडी ने पुलिस मे अपनी दी अपनी शिकायत मे बतलाया की गत 22 मार्च को सुबह 11 बजे वह अपने घर पर था। उसी समय एक सफेद रंग की गाड़ी मे तीन व्यक्ति जिनमे दो साधू के वेश मे मेरे पास आए और उन्होने मुझे चाय पिलाने के लिए कहा तो मैने अन्दर से अपनी पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा। बाद मे उन्होने हमे बातो-बातो मे बतलाया कि हम सोने के आभूषणो को दोगुना करते है। हमने आपकी चाय पी है। इसलिए हम आपके सोने के आभूषणो को दोगुना करना चाहते है। इसके बाद उन्होने मेरी पत्नी से अपने जेवरात मंगवाए जो एक प्लास्टिक की डिब्बी मे थे, जिसमे एक दो तोला सोने की चैन व एक जोडी सोने की झुमकी जिसका वजन एक तोला व चांदी के पाजेव 100 ग्राम थे। उन्होने वो डब्बी लेकर अपने पास रख ली। करीब पांच मिनट बाद वह डब्बी जिसमे जेवरात थे वापिस हमे दे दी और वे लोग गाडी लेकर मौके से चले गए। बाद मे हमने जब उस डब्बी को खोलकर देखा तो उसमे से जेवरात नही मिले। सीआईए धारुहेडा ने मामले मे दिवान उर्फ सुनिल उर्फ बच्ची निवासी दिनोद जिला भिवानी तथा अर्जुन नाथ उर्फ अग्रेंज निवासी बनेठी नागपुर की ढाणी को पहले ही काबू करके चार दिन के रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से पूछताछ में मोहननाथ का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया है।