Rewari Crime: लूट की झूठी सूचना देकर मुकद्दमा दर्ज करना पडा महंगा, जानिए कैसे रचा था षडयंत्र

CRIME 2

Rewari Crime: सुनील चौहान। एक युवक को दुकान खोलने के लिए परिजनों से रूपए हडफने के लिए लूट की गलत शिकायत देकर झूठा मुकद्दमा दर्ज करवाना मंहगा पड गया। पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते काबू कर लिया है।

 

खालेटा निवासी संदीप पुलिस में शिकायत दी थी कि दिनांक 05 नवम्बर 2020 को वह और मेरा दोस्त अपनी भुआ से 70,000 रुपये लेकर अपने घर के लिए आ रहे थे। जब हम रात खोल घाटी मे पहुंचे तो एक स्विफट डिजायर कार में सवार होकर बदमाशों ने देशी कटटे के बल उनके पास से 70 हजार रूपए छीन लिए तथा वापिस कुण्ड की तरफ भगा ले गये। पुलिस ने लूट का मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

 

नौ माह बाद हुआ खुलासा: मुकद्दमा की तस्दीक के दौरान पता चला कि आरोपी ने 70,000 रुपये मे से 44000 रूपये अपनी माँ के हवाले किए तथा बाकि पैसे खाने पीने व पेट्रोल आदि में खर्च कर दिए। तस्दीक में मुदई से पूछताछ में सामने आया कि मुदई संदीप द्वारा अपने पिता से एगरोल की दुकान खोलने के लिए 70,000/- रुपये मांगे थे

। लेकिन पैसे के लिए मना करने पर पिता द्वारा बेचीं गई भैंस के 70,000 रुपये भुआ से लेकर झूठी लूट का षडयंत्र रचा था। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है।