एनसीआर में बाइक चोरी करने वाला नारनौल मे चोरी की बाइक के साथ काबू, लिया तीन दिन रिमांड पर

रेवाडी/ नारनौल: सुनील चौहान। एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले आरोपी को महावीर चौकी पुलिस ने शहर के मुख्य ट्रैफिक चौराहे महावीर चौक पर सुबह वाहनों की चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक लेकर घूमते हुए काबू किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे नारनौल अदालत में पेश किया। पुलिस के आग्रह पर आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। आरोपी ने नारनौल, रेवाडी गुरुग्राम में कई बाइक चेारी कर स्वीकार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महावीर चौकी पुलिस रविवार सुबह शहर के महावीर चौक पर वाहनों को रोक कर उनके कागजात चेक कर रही थी। इस दौरान एक युवक बिना नंबर प्लेट की एक बाइक लेकर वहां पहुंचा। इस पर पुलिस ने उसे बाइक रोकने का इशारा किया। इस पर युवक ने बाइक को रोकने की बजाय वहां से भागने की कोशिश की, परंतु भागने से पहले ही पुलिस टीम ने युवक को काबू कर बाइक के कागजात दिखाने को कहा।

इस पर युवक ने कागजात दिखाने में असमर्थता जताई। इस पर पुलिस द्वारा बाइक के चेसिस और इंजन नंबर चैक करने पर पाया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। इस पर पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। उसने अपना नाम सुनील कुमार वासी बवानिया बताया। उसने यह बाइक एमडी काॅलोनी महेंद्रगढ़ से चोरी की है।

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को अदालत में पेश कर चोरी की दूसरी वारदातों बारे पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में महेंद्रगढ़ से दो बाइक चोरी करने तथा रेवाड़ी और फरुखनगर में भी बाइक चोरियों की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।