Ertiga car को चोरी करने व घर से मोबाइल चोरी करने दोनो काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना माडल टाऊन रेवाडी पुलिस ने सडक पर खडी Ertiga car को चोरी करके ले जाने वाले आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी के कालाका रोड निवासी मोहित के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता बिजेन्द्र निवासी सोहला जिला महेन्द्रगढ ने अपनी पुलिस मे दि हुई शिकायत मे बतलाया की मै विजय नगर रेवाडी में रहता हुँ। मैं दिनांक 17 सितम्बर को सायं के समय 6.40 पि.एम के करीब पोसवाल चौक/बाई पास पर गाडी न. HR 47E 4286 के बाहर खड़ा था और चाबी गाडी के अन्दर लगी हुई थी। उसी समय स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति वंहा पर आए ओर एक व्यक्ति स्कूटी पर से उतरा और गाडी में बैठा और गाडी लेकर भाग गया और दूसरा स्कूटि को लेकर भाग गया। औऱ दोनों ने चेहरे पर तोलिया ढक रखा था। पुलिस ने सुचना मिलने पर शिकायतकर्ता कि शिकाय़त पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए गाडी को बरामद करके आरोपी मोहित पुत्र दीपक कुमार निवासी कालका रोड रेवाडी को गिरफतार कर लिया है।

मकान के अन्दर घुसकर मोबाईल फोन चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफतार
रेवाडी: थाना माडल टाऊन रेवाडी पुलिस ने घर के अन्दर घुसकर मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी के मोहल्ला खासापुरा निवासी साहिल उर्फ चेला के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता शेमेन्द्र पुत्र छोटे निवासी लालपुर जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश हाल किराएदार कृष्णा नगर रेवाडी ने अपनी पुलिस मे दि हुई शिकायत मे बतलाया की मै कृष्णा नगर रेवाडी मे किराए के मकान मे रहता हू। दिनांक 08 सितम्बर कि रात को मेरे कमरे मे रखा हुआ हुआ मोबाईल फोन किसी ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त आरोपी साहिल उर्फ चेला पुत्र पप्पू निवासी खासापुरा रेवाडी हाल निवासी अंसल टाऊन रेवाडी को गिरफतार कर लिया है।