– जिला में 1040 रोगियों को दिया जा रहा मुफ्त ईलाज व प्रोत्साहन
रेवाड़ी: सुनील चौहान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान को जिला रेवाड़ी में तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है। सरकार की योजना के अनुसार जिला में 1040 टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें मुफ्त ईलाज दिया जा रहा है। योजना के तहत अब तक 22 लाख 29 हजार 500 रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिला रेवाड़ी का पेड अमाउंट 79 प्रतिशत है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निक्षय पोषण अभियान के अंतर्गत स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार जिला रेवाड़ी योजना के तहत प्रदेशभर में पहले स्थान पर है।
इस अभियान के नोडल अधिकारी डॉ राजबीर ने बताया कि टीबी मुक्ति के इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है, जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं।
क्या है निक्षय पोषण योजना?
टीबी के कारण देश में हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। दरअसल, टीबी से लडऩे में दवा के अलावा पोषण युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन भी जरूरी है। केन्द्र सरकार द्वारा टीबी (क्षय रोग) से ग्रसित लोगों के लिए शुरू की गई निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत मरीजों को इलाज के लिए प्रतिमाह 500 रुपए की राशि वित्तीय सहायता के रूप में अधिकतम 6 माह तक प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर पंजीकरण व नामांकन कर सकते हैं।
निक्षय पोषण योजना का उद्देश्य
डॉक्टरों के अनुसार, टीबी होने पर दवाइयों के साथ ही मरीज को पौष्टिक भोजन की भी बहुत जरूरत होती है। इन जरूरतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने निक्षय पोषण योजना शुरू किया है। इस योजना के तहत टीबी के मरीजों को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपए की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। यह अनुदान मरीज के ठीक होने तक दिया जाता है।
निक्षय पोषण योजना की पात्रता
इस योजना का लाभ देश के सिर्फ टीबी से ग्रसित मरीज ही उठा सकते हैं, जो मरीज अधिकारिक निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत होंगे उन्हें ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जो लोग पहले से ही टीबी का इलाज करवा रहे हैं वे भी इसके पात्र होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किए हुए मेडिकल प्रमाण पत्र के अलावा रोगियों को अपना आवेदन पत्र भी जमा करना होगा। साथ ही बैंक अकाउंट पासबुक होना भी जरूरी है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदक को स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन फॉर्म के नीचे न्यू हेल्थ फेसिलिटी रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी जैसे स्टेट, डिस्ट्रिक्ट प्रोफाइल, सर्विस प्रोवाइडेड आदि भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आपको एक यूनिक आईडी कोड प्रदर्शित होगा। आप उसे सुरक्षित रखें. सफल पंजीकरण के बाद आपको लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज पर जाना होगा. वहां जाकर लॉगिन फॉर्म में अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा. इस तरह से निक्षय पोषण योजना में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
निक्षय पोषण योजना : टीबी मुक्त भारत अभियान में रेवाड़ी फिर प्रदेश में नंबर वन
By P Chauhan
On: September 8, 2021 10:43 AM
















