रेवाडी: सुनील चौहान। भारतीय रोहिल्ला राजपूत क्षत्रिय संघ की घोषित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में रेवाड़ी निवासी रमेश रोहिल्ला को राष्ट्रीय महासचिव तथा राष्ट्रीय प्रबंधक कमेटी में महासचिव की अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है। रमेश रोहिल्ला पिछले लंबे समय से प्रदेश के समाजबंधुओं को एकत्रित करने की दिशा में सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं।
जानकारी देते हुए भारतीय रोहिल्ला राजपूत क्षत्रिय संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार रोहिल्ला ने बताया कि देश-विदेश में रहने वाले तमाम समाज बंधुओं को एकत्रित करने तथा समाज के लोगों की सही जनगणना का जिम्मा संगठन ने उठाया है। इसी के मद्देनजर संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमे बृजमोहन रोहिल्ला को राष्ट्रीय अध्यक्ष, नरेश रोहिल्ला को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश रोहिल्ला को राष्ट्रीय महासचिव, रतनलाल रोहिल्ला को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, हंस कुमार रोहिल्ला को राष्ट्रीय सचिव, अमरदीप रोहिल्ला को राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा अशोक वेदी को राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय प्रबंधक कमेटी में अध्यक्ष नरेश रोहिल्ला, मुख्य संरक्षक सुरेश रोहिल्ला, महासचिव रमेश रोहिल्ला, उपाध्यक्ष मदनलाल रोहिल्ला, उपाध्यक्ष नितेश रोहिल्ला, सचिव हंस कुमार रोहिल्ला, सह सचिव संजय रोहिल्ला, संगठन मंत्री अमरदीप रोहिल्ला को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से देश-विदेश में रहने वाले तमाम समाजबंधुओं से संपर्क साधा जा रहा है तथा रोहिल्ला राजपूत क्षत्रिय संघ के लोगों की पूरी गणना का कार्य भी जोरों पर है। जनगणना का कार्य पूर्ण होने के उपरांत संगठन अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा।
रमेश रोहिल्ला बने रोहिल्ला राजपूत क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय महासचिव
By P Chauhan
On: September 3, 2021 2:34 AM
















