धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां की लाईफ लोंग कंपनी में आग से झुलसे कर्मचारी ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में बिहार के जिला जमुई के गांव सतवईया निवासी मोहम्मद अंसारी ने बताया कि वह लाईफ लोंग कपनी में कार्यरत है। 22 अगस्त को एक मशीन पर वह तथा आलम असारी एक साईड तथा दो अन्य कर्मचारी दूसरी साईड कार्य कर रहे थे। इसी मशीन में पाईप का नट बोल्ट ढीले होने से अचानक स्पार्गिंग होकर पाईप में आग लग गई। आग लगने से वह तथा आलम अंसारी बुरी तरह झुलस गए। दोनो को कंपनी की ओर से दिल्ली अस्पताल में भर्ती करवाया दिया। जहा पर वह तो उपचार के चलते ठीक हो गया, लेकिन सहकर्मी आमल असारी ने दम तोड दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।















