बुजुर्ग की हत्या करने वाले इनामी आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार दो साल बाद काबू, जानिए कहां छीपे हुए थे

हाईलाइट:
-मामले में 6 आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
गांव नैचाना में मामूली विवाद के चलते लाठी-डंडों,राड़ व फरसे से हमला कर उतार दिया था मौत के घाट
बावल: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने वर्ष 2019 में गांव नैचाना में पुरानी रंजिश के कारण हुए मामूली विवाद के बाद एक 60 वर्षीय बुजुर्ग रोहताश पर लाठी-डंडों से हमला कर मौत के घाट उतारने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान गाँव नैचाना निवासी जयसिंह व उसके पुत्र नरेश के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस लंबे समय से उनके ठिकानो पर दबिश दे रही थी। इसके अलावा पुलिस ने इन दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रूपए का इनाम भी रखा हुआ था। पुलिस मामले में 6 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। इस हमले में रोहताश के परिवार के दो अन्य लोग भी घायल हुए थे। जांचकर्ता ने बतलाया कि रोहताश के परिवार की आरोपियों के साथ करीब 4 साल से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। दिनांक 21 अक्टूबर 2019 की शाम रोहताश की आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। लेकिन उसी रात करीब साढ़े सात बजे रोहताश पर आरोपियो ने लाठी-डंडों, राड़ व फरसे से हमला करके उसे घायल कर दिया था। झगड़े की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य दिनेश व अजय भी वहां पहुंचे थे। आरोपियों ने उन दोनों पर भी हमला कर घायल कर दिया था। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रोहताश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जाँच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान थाना बावल पुलिस ने 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके चालान कोर्ट में पेश कर दिया था। इसके बाद पुलिस मामले में फरार आरोपी जयसिंह व उसके पुत्र नरेश की तलाश में लगातार उनके ठिकानो पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को सुचना मिली की दोनों आरोपी राजस्थान के अलवर जिले के गाँव कराणा के पास छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त दोनो आरोपियों जयसिंह व उसके पुत्र नरेश निवासी गांव नैचाना जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।