विज्ञापन को लेकर हरियाण मेडिकल काउंसिल ने की कार्रवाई: रेवाड़ी में 2 प्राइवेट अस्पतालों के 4 चिकित्सक सस्पेंड, जानिए ऐसा क्यों हुआ

रेवाडी: भ्रमात्मक विज्ञापन देकर गलत जानकारी देने वाले रेवाड़ी के दो प्राइवेट अस्पतालों के आईएमसी पंचकूला की ओर से कार्रवाई की गई है। जिसके चलते हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने दोनों अस्पतालों के 4 डॉक्टरों को 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया हैं। ये चिकित्सक 7 दिन तक किसी का उपचार नहीं कर पाएंगे। आईएमसी पंचकूला की ओर से 25 अगस्त को जारी पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर एसएन मनिकनंदन, डॉक्टर सरन्या मनिकनंदन व डॉक्टर मुकेश यादव की शिकायत की गई थी।

 डॉ. कर्ण सिंह पूनिया हरियाणा मेडिकल काउंसिल के प्रधान हैं। पत्र में कहा गया ‌है कि 4 अप्रैल 2021 को डॉ. कर्ण सिंह पूनिया व 13 अप्रैल 2021 को अन्य ‌शिकायकर्ता चिकित्सकों की ओर से शिकायत दी गई ‌थी। 5 अगस्त 2021 को HMC की जनरल बॉडी बैठक में इस पर चर्चा की गई। इसमें पाया गया है कि नियमों की अवहेलना आरोपी चिकित्सकों ने की है। ऐसे में तीनों चिकित्सकों की प्रैक्टिस पर 25 अगस्त से 7 दिन के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है।

वहीं ‌इन चिकित्सकों को इस दौरान अपना पंजीकरण पत्र भी काउंसिल के पास जमा कराना होगा। दूसरी तरफ मार्स अस्पताल के डॉ. अभय के खिलाफ डॉ. मणिकंदन के ड्राइवर ने शिकायत दी। इसमें कहा गया कि मार्स अस्पताल ने सस्ते के चक्कर में न पड़कर पुराने डॉक्टर के पास आने की बात की गई और उसमें बकायदा डॉ. अभय का फोटो भी छपवाया गया। IMA ने इन चारों डॉक्टरों को 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है।