ABVP ने छात्र हितों की मांगों को लेकर प्रिंसिपल को सौंपा 16 सूत्रीय मांगपत्र

रेवाड़ी: सुनील चौहान। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केएलपी इकाई के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी हितों की मांगों को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अभय सिंह यादव को 16 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इकाई अध्यक्ष कपिल कल्याण ने कहा कि उन्होंने कहा कि जब कॉलेज प्रशासन से इस बारे में पूछा जाता है तो वह बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बच्चों को धमका देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कॉलेज प्रिंसिपल का यही बर्ताव रहा तो जल्द ही उनके इस्तीफे की भी मांग भी की जाएगी। जब छात्र अपनी माँगो को लेकर जाए उनसे शालीनता से बात की जाए, न कि उन्हें नाम काटने की धमकी दी जाए। महाविद्यालय प्रशासन इन समस्याओं पर जल्द से जल्द ध्यान दे। अन्यथा परिषद छात्रों की समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी। इकाई उपाध्यक्ष युगम ने कहा कि ये सभी मांगे यदि 23 अगस्त तक पूरी नहीं की गई तो अभाविप बहुत बड़ा आंदोलन करेगी, जिसके लिए कॉलेज प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। इस मौके पर महाविद्यालय एनसीसी संयोजक नितिन राठी, सेवार्थ विद्यार्थी महाविद्यालय सह संयोजक गौरव, सेवार्थ विद्यार्थी महाविद्यालय संयोजक ललित कुमार मौजूद रहे।