Ex MLA Kapriwas welcomed Cabinet Minister Bhupendra Yadav, took a jibe at Rao Inderjit: पूर्व विधायक कापडीवास ने केबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव का किया स्वागत, राव इंद्रजीत पर कसा तंज, जानिए क्या कहा

धारूहेडा: सुनील चौहान। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव की जन आशीर्वाद यात्रा अ​हीरवाल में एक रोचक बनी हुई है। सबसे अहम बात तो यह है भाजपा विरोधी भी उनके स्वागत मेें लगे हुए। मंगलवार सुबह करीब नो बजे जन आशीर्वाद यात्रा रेवाड़ी में प्रवेश कर गई। दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापड़ीवास चौक पर पहुंचे भूपेंद्र यादव का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद भूपेंद्र यादव ने पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास को भगवा पटका पहनाकर सम्मानित किया। कापडीवास के भतीजे मुकेश गदा भेट कर उनका स्वागत कियां
विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की ओर से रणधीर सिंह 6 साल के लिए निलंबित कर दिए गए थे। हालांकि उनका कहना था कि उन्हें कभी निलंबन का लेटर नहीं मिला। उन्होंने कभी पार्टी नहीं छोड़ी। ऐसे में घर वापसी का कोई सवाल ही नहीं बनता। वह पहले से ही घर में थे और घर में ही रहेंगे।
पूर्व विधायक कसा तंज: पर्यावरण व जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव की 16 अगस्त से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा से दक्षिण हरियाणा में भाजपाइयों के बीच में ही टकराव शुरू हो गया है। गुड़गांव से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक इस यात्रा को विज्ञापन व सोशल मीडिया के माध्यम से उनका कद नीचे गिराने का प्रयास बता रहे हैं, वहीं ज्ञापन में यह भी कहा जाए कि कई बार उनको गिराने का प्रयास हुआ लेकिन उनको गिराने वाले खुद ही गिर गए।

11 1
सोशल मीडिया से हुआ जमकर प्रचार: सोशल मीडिया के माध्यम से यह भी कहा जा रहा है कि जो व्यक्ति आज तक पंच नहीं बना, उसको केंद्रीय मंत्री बनाकर भाजपा आखिर कहना क्या चाहती है। यह भी कहा गया कि प्रदेश में दो बार बनी भाजपा की सरकार केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के बूते ही बनी है। रेवाड़ी में 18 जगह पर सम्मान समारोह के बाद यात्रा पालदा में से होती हुई नारनौल में प्रवेश कर जाएगी।
राव खुद व उनके समर्थक यात्रा से दूर: गुड़गांव में तो जहां पहले ही राव समर्थक यात्रा से दूरी बना चुके हैं वहीं रेवाड़ी में भी 18 जगह पर स्वागत में भी एक भी स्थान पर राव समर्थक कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह की जिम्मेदारी नहीं ली । हालात ऐसे हैं कि यात्रा के संयोजक के फोन तक नहीं उठाए जा रहे हैं। लेकिन इस सब के बावजूद देखते हुए लंच डिप्लोमेसी अब अहम हो गई है। सबसे अहम बात तो यह है अब बावल मे रैली पहुंचने ही बावल से सहकारिता मंत्री डा बनवारी लाल भी जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हो गए है।