Breaking News: हरियाणा में नगर निकाय के चुनावों को लेकर सभी पार्टियो ने कमर कस रही है। जहा हरियाणा में वार्ड मेंबरों आरक्षण को लेकर पहले ही फैसला हो चुका वही 22 जनवरी को चेयरमैन पद को लेकर ड्रा हो चुका है। ड्रा के बाद ही चेयरमैन के दावादारो ने मतदाता सूची को खंगाला शुरू कर दिया गया है।
सिंपल पर होगें चुनाव: जहां भाजपा व कांग्रेस नगर निकाय में चेयरमैन के चुनावों को लेकर सिंबल पर चुनाव लडने का फेसला लिया है। भाजपा की ओर से निकाया चुनाय को लेकर प्रभारियो की नियुक्त कर दी है तथा जिम्मेदारियों सोंप है। क्योंकि भजपा हरियाणा मे चेयरमैन व मेयर के पदों को किसी भी कीमत पर नहीं छोडना चाहती है। हालांकि पिछली बार भी एक मेयर को छोडकर बाकी सभी भाजपा के ही जीते थे।
मार्च में चुनाव: फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से कोई तय तिथि घोषित नहीं की है। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि सरकार मार्च में हरियाण मे निकाय चुनाव करवाने की तैयारी कर रही है।

















