हरियाणा ने 69वीं स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फुटबॉल और कबड्डी दोनों स्पर्धाओं में खिताब अपने नाम कर लिया। फुटबॉल अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने पंजाब को कड़े संघर्ष के बाद 3-2 के पेनल्टी शूटआउट से पराजित कर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं कबड्डी अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में हरियाणा टीम ने दिल्ली को 38-33 से हराकर राष्ट्रीय खिताब जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
69वीं स्कूल नेशनल चैंपियनशिप फुटबॉल (अंडर-17) और कबड्डी (अंडर-19) का पांच दिवसीय आयोजन सेवा साधना केंद्र, पट्टी कल्याणा, समालखा पानीपत में किया गया। फाइनल मुकाबले पाइट इंस्टीट्यूट खेल मैदान और बाल विकास खेल मैदान पर खेले गए। फुटबॉल फाइनल में हरियाणा और पंजाब के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में हरियाणा ने 3-2 से जीत दर्ज की।
इससे पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने आसाम को 1-0 से हराया था, जबकि क्वार्टर फाइनल में पश्चिम बंगाल को 2-0 से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई थी। पंजाब ने सीबीएसई दिल्ली को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। तीसरे स्थान के मुकाबले में आसाम ने सीबीएसई दिल्ली को 4-2 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
कबड्डी अंडर-19 बालक वर्ग में भी हरियाणा का दबदबा देखने को मिला। फाइनल में दिल्ली के खिलाफ हरियाणा की टीम ने आक्रामक और संतुलित खेल का प्रदर्शन करते हुए 38-33 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 36-18 से हराया था, जबकि दिल्ली ने विद्या भारती को 38-26 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के मुकाबले में विद्या भारती ने उत्तर प्रदेश को 33-28 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
ये रहे मोजूद: समापन समारोह में शिक्षा मंत्री हरियाणा महीपाल सिंह ढांडा ने सभी पदक और ट्रॉफी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जयपाल सरोहा, जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी करण सिंह पूनिया, खेल आयोजक पदाधिकारी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर स्टार इम्पैक्ट सेगा कंपनी की ओर से सभी पदक विजेता खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को खेल सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।

















