मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल हुई तेज, कांग्रेस ने पार्टी सिंबल पर लड़ने का किया ऐलान

On: January 11, 2026 9:15 PM
Follow Us:
Congress-INC

नगर निकाय चुनाव: चंडीगढ़ में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, सांसद कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में आगामी निकाय चुनावों को लेकर विस्तार से रणनीति पर चर्चा की गई और संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक बुलाकर किया मंथन: बैठक में पंचकूला, अंबाला और सोनीपत नगर निगम चुनावों को लेकर वरिष्ठ नेताओं और जिला अध्यक्षों से विचार-विमर्श किया गया। अधिकांश नेताओं ने मेयर चुनाव के साथ-साथ वार्ड पार्षदों के चुनाव भी पार्टी सिंबल पर लड़ने पर सहमति जताई है। कांग्रेस का मानना है कि पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने से संगठन मजबूत होगा और जनता के बीच स्पष्ट संदेश जाएगा।

यह भी पढ़ें  Rajiv Gandhi Stadium Dharuhera: एक करोड की लागत से बनाया गया स्टेडियम गुमनाम होने के कगार पर

पार्टी निकाय के लिए ये रहेगी योजना: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा शासन में शहरों के लोग बिजली, पानी, पक्की सड़कें, स्कूल, अस्पताल, पार्क और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। सफाई व्यवस्था की स्थिति भी बेहद खराब है और मानसून के दौरान अधिकतर शहरों में जलभराव की गंभीर समस्या सामने आई थी।

यह भी पढ़ें  Power cut in Rewari: औद्योगिक एरिया में 8 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज

जानिए क्या रहेंगी पार्टी का मुद्दा: नरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के ठोस वादों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी का लक्ष्य है कि शहरी जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए एक मजबूत और जवाबदेह नगर निकाय व्यवस्था स्थापित की जाए।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now