Haryana News: धारूहेड़ा: गांव मालपुरा में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक कर्मचारी की बुधवार रात को मौत हो गई। पुलिस ने सामान्य कारवाई करते हुए शव परिजनों को सोंप दिया है।Haryana News
सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जिला लूरपुर के गांव तारापुर का रहने वाला स्वपन बागदी 40 मालपुरा में किराये पर रहता था। वह यहां एक कपंनी में कार्यरत था। सुबह उसके रिशतेदार ने उसे जगाना चाहा तो वह नहीं उठा।Haryana News
उसे निजी अस्तपाल ले जाया गया गया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सचिन ने बताया कि कर्मचारी की हृदय गति रूकने मौत हुई है।Haryana News

















