Haryana News: हरियाणा में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हाल में हर जिलें की गई निरीक्षण में सामने आया है कि प्रदेश के कई CSC प्रॉपर सेटअप के बिना संचालित हो रहे थे। यानि नियमों की अवहेलना कर रहे है इसी को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए हरियाणा में तुरंत प्रभाव 3076 कॉमन सर्विस सेंटर आईडी को ब्लॉक कर दिया है।
जानिए कैसे हुआ ये खेल: बता दें कि हरियाणा सरकार को लंबे समय से कॉमन सर्विस सेंटरों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। अब मामला इतना गंभीर हो चुका था कि ये शिकायतें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास पहुचं गई थी। इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से फीडबैक लिया और पूरे प्रदेश में निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिए।Breaking News
जानिए किस जिले सबसे ज्यादा CSC आईडी बंद: वैसे से तो पूरी हरियाणा में 3076 कॉमन सर्विस सेंटर आईडी को ब्लॉक किया गया है। लेकिन इस कार्रवाई का सबसे अधिक असर मेवात के नूंह जिले में देखने को मिला। यहां 218 कॉमन सर्विस सेंटर आईडी को बंद किया गया है। जांच में सामने आया कि ये सेंटर या तो धरातल पर संचालित नहीं हो रहे थे या फिर नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे थे।Breaking News
प्रॉपर सेटअप और ब्रांडिंग न मिलने पर हुई कार्रवाई: हरियाणा सरकार की ओर शिकायत मिलने के बाद हुए निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई कॉमन सर्विस सेंटरों पर न तो अधिकृत ब्रांडिंग बोर्ड लगाए गए थे और न ही सरकार द्वारा निर्धारित फीस चार्ट प्रदर्शित किया गया था। इसके अलावा कई सेंटर निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे थे। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए इन सभी आईडी को ब्लॉक करने का फैसला लि Breaking News

















