Rewari News: रेवाड़ी जिले के गांव माजरा भालखी (Majra Bhalkhi) में बन रहा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी (AIIMS) अब जल्द ही आम लोगों को इलाज की सुविधा देने वाला है। देश का 22वां (AIIMS) बनने जा रहे इस संस्थान का शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि अगले साल मार्च महीने से यहां OPD सेवाएं शुरू करने की तैयारी है। वहीं जुलाई और अगस्त के बीच MBBS के पहले बैच की पढ़ाई शुरू होने की भी पूरी उम्मीद जताई गई है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जनवरी 2026 से AIIMS में फैकल्टी और अन्य जरूरी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। करीब 1650 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह AIIMS दक्षिणी हरियाणा के लोगों के लिए एक आधुनिक और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा केंद्र (Healthcare Center) के रूप में तैयार किया जा रहा है।Rewari News
AIIMS के पहले निदेशक प्रोफेसर डीएन शर्मा (Professor D.N. Sharma) ने जानकारी दी कि मई और जून तक परिसर में बनने वाली सभी 40 इमारतों के साथ हेलीपैड (Helipad) का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में करीब 1700 पदों पर स्टाफ की भर्ती की योजना है। इसके लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।
गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 16 फरवरी 2024 को इस AIIMS का शिलान्यास किया था। एम्स शुरू होने के बाद रेवाड़ी (Rewari) और आसपास के जिलों के लोगों को बेहतर और आसानी से इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही इलाके में रोजगार के नए मौके भी पैदा होंगे। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काम तय समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं।Rewari News

















