Breaking News: हरियाणा ओलंपिक संघ ने एक बडा फैसला लिया है। इस फैसले के चलते अब केवल पदक जितने वाले खिलाडी को खेल प्रमाण प्रत्र नही दिया जाएगा। अब सवाल यह है तो फिर किसे प्रमाण पत्र दिया जाएगा यानि इसको लेकर क्या जरूरी है। हरियाणा ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य रोहित पुंडीर ने इस नई नीति की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि अब राज्य में किसी भी खिलाड़ी को मेडल जीतने मात्र से प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) नहीं मिलेगा। Breaking News
सत्यवीर धनखड मीडिया प्रभारी खेल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हरियाणा में खेलों को स्वच्छ और नशामुक्त बनाने की दिशा में हरियाणा ओलंपिक संघ (HOA) ने एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। कैप्टन जसविंदर मीनू बैनीवाल ने कहा कि डोप टेस्ट के बाद ही मिलेगा सर्टिफिकेट। अब हरियाणा में खिलाड़ी के मेडल जीतने के बाद उसका डोप टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट की रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आने यानी टेस्ट पास होने के बाद ही जीत का आधिकारिक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
बंदूक कल्चर पर रोक: संघ ने खिलाड़ियों द्वारा सोशल मीडिया या सार्वजनिक स्थानों पर हथियारों के प्रदर्शन (Gun Culture) पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। खिलाड़ियों को समाज के लिए रोल मॉडल बनना चाहिए,न कि अनुशासनहीनता को बढ़ावा देना चाहिए। Breaking News
यह घोषणा चरखी दादरी के गांव डोहका हरिया में एक आधुनिक खेल स्टेडियम के उद्घाटन के दौरान चर्चा में आई। संघ का लक्ष्य है कि प्रदेश के 100 ग्रामीण स्टेडियमों को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाए ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सकें। Breaking News
रोहित पुंडीर का वक्तव्य: “हमारा लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार 2036 के ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। इसके लिए हमें अपनी नींव मजबूत और साफ-सुथरी रखनी होगी। डोप टेस्ट की अनिवार्यता से केवल वही खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे जो अपनी मेहनत और ईमानदारी पर भरोसा रखते हैं। हम फर्जी खेल संगठनों और नशे के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे।” Breaking News
भविष्य की योजना: रोहित पुंडीर ने यह भी सांझा किया कि हरियाणा ओलंपिक संघ भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को पत्र लिखकर कॉमनवेल्थ खेलों में हरियाणा की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांग करेगा। साथ ही खिलाड़ियों को फर्जी खेल संघों से बचने की सलाह दी गई है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रहे। चौधरी सूबे सिंह खेल परिसर का उद्घाटन ढोल नगाड़ों की थाप के साथ किया गया।
सत्यवीर धनखड ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि चरखी दादरी के गाँव दोहका हरिया चरखी दादरी में अनिल कालूवाला के पिताजी की याद में निर्मित चौधरी सूबे सिंह खेल स्टेडियम के उद्घाटन समारोह का हुआ सनातनी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। Breaking News
कैप्टन जसविंदर मीनू बैनीवाल अध्यक्ष हरियाणा ओलम्पिक संघ ने बताया कि चरखी दादरी की मिट्टी ने हमेशा देश को वीर जवान और उत्कृष्ट खिलाड़ी दिए हैं। यह आधुनिक खेल स्टेडियम ग्रामीण अंचल के बच्चों और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए नए अवसर सृजित करेगा तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करेगा।
इस अवसर पर करनैल सिंह (सेवानिवृत्त निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय), डॉ. दीप्ति धर्माणी (कुलपति, सीबीएलयू भिवानी), सुदेश (कुलपति भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय खानपुर), रविन्द्र पानू (सह-सचिव हरियाणा ओलंपिक संघ), खेल अधिकारी विष्णु जी, अर्जुन अवार्डी राजकुमार सांगवान, सरपंच मोनिका योगी एवं भाई वजीर मान और बिजेंद्र फौगाट एथलेटिक्स कोच चरखी दादरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सदस्य हरियाणा ओलम्पिक संघ ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

















