Haryana Crime: धारूहेड़ा: शुक्रवार शाम को शनि मंदिर के निकट एक युवती लावारिस हालत में मिलने से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। प्राथमिक पूछताछ और पहचान के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क किया तथा उसे गुरूग्राम (Gurugram) भेजा दिया गया है। युवती पहचान गुरूग्राम के सहरोल की रहने वाली पूजा 27 पुत्री प्रेम सिंह के रूप में हुई है।Haryana Crime
थाना धारूहेड़ा पुलिस (Dharuhera Police) ने बताया कि एक युवती को अकेले और असहज हालत में घूमते हुए देखा। दुकानदारों ने सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवती से बातचीत की। युवती के पास उसकी माता का नंबर लिया तो उसकी माता ने धारूहेड़ा आने से इंकार कर दिया। उसने कहां आप ही इसे छोड जाओ।Haryana Crime
तीन माह है गायब: परिजनोंं ने बताया पूजा ने 22 जुलाई को अपनी मर्जी से एक युवक ने शादी की थी। उस युवक ने उसे छोड दिया। वह मानसिक रूप से परेशान है। वह करीब तीन माह से लापता है। (Rewari News)
पुलिस ने गुरूग्राम भिजवाई: थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि युवती ने मां ने धारूहेड़ा आने से मना कर दिया। वह कहती है ये हमें परेशान करती है। फिलहाल सरकारी गाडी से उसे माता पिता के पास भेजा गया है।Haryana Crime

















