Big Accident: चरखी दादरी: दादरी से बिरोहड़ रोड पर गांव भागवी के समीप Sunday सुबह एक भीषण (Big accident in Charkhi dadri) सड़क हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज की बस और एक निजी स्कूल बस की आमने-सामने की टक्कर में 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई, जबकि 18 स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद निजी स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी।Haryana News
छात्रा की मौत, 18 बच्चे घायल: बता दें कि यह हादसा दादरी शहर के आर्यन स्कूल की बस के साथ हुआ, जो बच्चों को टूर पर प्रतापगढ़ लेकर जा रही थी। बस में स्कूली छात्राएं और Big accident in Charkhi dadri) शिक्षक सवार थे। टक्कर में स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा इशिका पुत्री विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 18 स्कूली छात्राएं घायल हुई हैं। इसके अलावा तीन शिक्षकों, रोडवेज बस के चालक और परिचालक, स्कूल बस के चालक तथा दो अन्य सवारियों को भी चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए दादरी के सिविल अस्पताल के अलावा दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतक छात्रा का शव दादरी सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।
मौके पर पहुंचे डीएसी: हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार और CTM प्रीती रावल सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। पुलिस ने दोनों बसों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य करवाया और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

















