Delhi Cyber Crime: दिल्ली के मध्य जिले में दरियागंज (Daryaganj ) थाना पुलिस ने साइबर ठगी (Cyber Crime) से जुड़े एक गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भजनपुरा (Bhajanpura) निवासी जुनैद परवेज (Junaid Parvez) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब सत्रह लाख रुपये से ज्यादा की ठगी के लिए उसके बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह में शामिल बाकी लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
मध्य जिले के उपायुक्त ने बताया कि साइबर अपराधों (Cyber Crime) पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दरियागंज (Daryaganj ) थाना पुलिस ने एक संगठित साइबर ठगी (Cyber Crime) गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की पड़ताल की गई। इसमें सामने आया कि दरियागंज (Daryaganj ) में मौजूद एक म्यूल बैंक खाते का इस्तेमाल कई लोगों से ठगी गई रकम को मंगाने और जमा करने के लिए किया जा रहा था।Delhi Cyber Crime
एक पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि फर्जी निवेश और स्टॉक ट्रेडिंग ऐप (Stock Trading App) के नाम पर उससे दो लाख सत्तावन हजार रुपये की ठगी की गई। आगे जांच करने पर पुलिस को पता चला कि यही बैंक खाता तीन और साइबर ठगी (Cyber Crime) के मामलों में भी इस्तेमाल हुआ था। इस तरह कुल मिलाकर सत्रह लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की रकम इसी खाते में डाली गई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने बैंक खाते के मालिक की पहचान जुनैद परवेज (Junaid Parvez) के रूप में की। इसके बाद तकनीकी निगरानी की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने सह आरोपी मुस्तफाबाद निवासी हमद आरिश के कहने पर अपने खाते में ठगी की रकम मंगवाई और बाद में चेक के जरिए पैसे निकाल लिए। फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़े बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।Delhi Cyber Crime

















