धारूहेड़ा: नंदरामपुर बास रोड पर गायत्री मंदिर के निकट भागवत सेवा समिति धारूहेड़ा एवं लड्डू गोपाल परिवार की आयोजन श्रीराम कथा में शनिवार को यज्ञोपवीत (जनेऊ) धारण करने व मुहुर्त जरूरी को लेकर मंचन किया।Rewari News
कथा वाचक गोपालाचार्य महाराज ने बताया कि यज्ञोपवीत (जनेऊ) धारण करना ज्ञान, संस्कार और धार्मिक दायित्व की शुरुआत का प्रतीक है, जो व्यक्ति को द्विज (दो बार जन्म) बनाता है। उन्होंने कहा जो व्यक्ति ऋणों (ऋषि, देव, पितृ) का स्मरण कराता है, उनका आचरण शुद्ध होता है, मानसिक बल बढ़ता है और जीवन में पवित्रता व एकाग्रता आती है।Rewari News
गुरुदेव ने बताया कि आज लोगों को कोई कार्य में इसलिए सफलता प्राप्त नहीं होती हे क्योंकि व्यक्तियों ने मुहूर्त दिखाना बंद कर दिया। किसी भी कार्य के लिए मुहूर्त दिखाकर सही समय पर करना ही सफलता का सटीक उपाय है।Rewari News

















