धारूहेड़ा: किसी ने ठीक ही कहा है आजकल अपने हक के लिए लडना पडता है। सरेआम कार चालक ने सफाई कर्मचारी को टक्कर मार दी इतना ही नहीं उपर से उसे गालिया भी दी। सबसे अहम बता तो यह है 5 दिन बीतने पर पुलिस को इस मामले को लेकर चुप्पी साधी हुइ है। जैसे ही नपा कार्यालय में सोमवार को नारे बाजी हुई तो तुरंत पुलिस (Dharuhera Police) गई।Rewari News
चेतावनी देते ही हुई गिरफ्तारी: अजीब मामला है जब सफाई कर्मचारियो ने आंदोलन की चेतावनी दी तो पुलिस तुरंत हरकम मे आ गई, इतना ही चेतावनी दो घंटे बाद ही आरोपी कार चालक का कार सहित काबू कर लिया है। पुलिस का कहना है टीम लगी हुई थी जैस ही वह मिला उसे काबू कर लिया है।

अब सवाल यह हैै क्या वाकई मे पुलिस गंभीर थी तो दिन 5 दिन पहले उसे क्यो काबू नही किया। कहीं न कही पुलिस को अब आदोलन की चेतावनी का भय था इसी को लेकर आनन फारन मे उसे काबू किया है। Strike in Dharuhera


















