Delhi Crime: दिल्ली के करोल बाग इलाके में फिल्म स्पेशल 26 की तरह नकली पुलिस और इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक जूलरी वर्कशॉप से करीब एक किलो सोना लूटने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरोह बड़े ही चालाकी से नकली वर्दी पहनकर दुकान में घुसा और सोना जबरन लेकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों में राकेश शर्मा, शमिंदर पाल सिंह, लवप्रीत सिंह, परविंदर और संदीप शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक तीन और आरोपी अकरम, सुरेश और नवीन अभी भी फरार हैं।
कैसे हुई लूट और शिकायत
27 नवंबर को करोल बाग की जूलरी दुकान के मालिक ने पुलिस को शिकायत दी कि पांच लोग नकली पुलिस और इनकम टैक्स अधिकारी बनकर उनके यहां आए। उन्होंने दुकान में फोन जब्त किया और ‘रेड’ के नाम पर तलाशी ली।
इसके बाद करीब एक किलो सोना और DVR जबरन ले गए। दुकान के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। एसएचओ प्रसाद नगर सुभाष चंद्र की अगुवाई में इंस्पेक्टर रोहित और एटीओ विकास दहिया की टीम ने मामले की तहकीकात शुरू की।
पुलिस की मेहनत और गिरफ्तारी
पुलिस ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद लगातार मेहनत से पुलिस ने संदीप को बहादुरगढ़ से पकड़ा। पूछताछ में संदीप ने बताया कि परविंदर ने उसे बताया था कि करोल बाग में सोने का काम होता है। फिर उन्होंने नकली रेड का प्लान बनाया और राकेश ने नकली पुलिस और इनकम टैक्स अधिकारी की वर्दी और पहचान पत्र की व्यवस्था की। 27 नवंबर को तीन गाड़ियों में यह गिरोह दिल्ली आया और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 435 ग्राम से ज्यादा सोना, करीब 4 लाख रुपए नकद, तीन कारें और पुलिस के नकली पहचान पत्र बरामद हुए हैं। पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में जांच जारी है और जल्द सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जा रही है।














