• हरियाणा पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नेशनल हाईवे-9 के सांपला बाईपास पर नाकेबंदी के दौरान तीन तस्करों को साढ़े चार क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
• गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनीपत जिले के गांव गढ़वाल निवासी राहुल, दीपक और बिजेंद्र के रूप में हुई।
• मादक पदार्थ रोहतक, सोनीपत और जींद में सप्लाई किया जाना था।
Haryana crime: हरियाणा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली से सांपला होते हुए रोहतक की ओर कुछ नशा तस्कर बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने नेशनल हाईवे नंबर-9 के सांपला बाईपास पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। करीब कुछ ही देर में टाटा 407 के पीछे दो संदिग्ध गाड़ियां दिखाई दीं, जिनमें से एक का नंबर पुलिस के पास मौजूद इनपुट से मिलता था। दोनों गाड़ियों को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
DSP राकेश मलिक स्वयं मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की अगुवाई की। जांच में बरामद गांजे का वजन साढ़े चार क्विंटल पाया गया। सभी बैगों को मौके पर ही सील कर दिया गया। पकड़े गए तीनों आरोपी—राहुल, दीपक और बिजेंद्र—सोनीपत जिले के गांव गढ़वाल के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह मादक पदार्थ रोहतक, सोनीपत और जींद जिलों में सप्लाई किया जाना था।
DSP राकेश मलिक ने बताया कि Hryana Police राज्यभर में अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। एसपी सुरेंद्र के निर्देश पर सांपला क्षेत्र में विशेष नाकेबंदी की गई थी, जिसके चलते इतनी बड़ी तस्करी को रोका जा सका। पुलिस ने आरोपियों के नेटवर्क व सप्लाई चैन की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पहुंच बनाई जा सके।

















