Haryana News: हरियाणा में आजकल डीटीपी (DTP Rewari) का बुल्लडोजर चर्चा में है। सबसे अहम बता यह है ये बुलडोजर आजकल बिना नोटिस के अवैध कालोनियो में मकान तोड देता है। इस बार इस टीम का एक ऐसे दंबग नेता से मुकाबला हुआ कि डीटीपी टीम की बोलती ही बंद हो गई। हालांकि डीटीपी की किरकरी होने पर अब पुलिस से कार्यवाई की मांग है। लेकिन लोगों का कहना है डीटीपी भ्रष्ट है जो डिलरो से पैसे लेकर जगह जगह प्लोटिंग करवाता है।
वीडियो वायरल: हरियाणा के रेवाड़ी में एक वीडियो दो दिन से वायरल हो रहा है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रधान निखिल मांढेया बताय जा रहा है। वायरल वीडियो 24 नवंबर का है। रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानर (डीटीपी) की टीम अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए पहुंची। इसी दौरान भाजपा नेता की अफसरों के साथ कहासुनी हुई। आलम यहां तक है टीम को वहां से बैरंग की लोटना पडा।Haryana News
दी चेतावनी: बता दे कि वीडियो में भाजयुमो जिला प्रधान यह कहते हुए दिख रहे हैं कि यहां अगर खून खराबा हो गया तो सबकी नौकरी खतरे में आ जाएगी। यह भी कहता हुआ सुना कि नौकरी करना भूल जाओगे। पैसे लगते हैं एक मकान बनाने के लिए। वकील हूं , मुझे पाठ मत पढ़ाओ कानून का। गरीब आदमी बडी मेहनत से मकान बनाता है उसे आप तोड देते हो वो भी बिना नोटिस दिए।

















