मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Indian railways: हरियाणा राजस्थान को रेलवे का तोहफा, इस लाइन पर चलेगी एक ओर ट्रैन

On: November 28, 2025 9:55 PM
Follow Us:
Haryana Special Train: हरियाणा-राजस्थान यात्रियों के लिए बड़ी खबर, दिसंबर में शुरू होंगी नई स्पेशल ट्रेनें

Indian railways: रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड द्वारा जैसलमेर से शकूरबस्ती के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन कि शुरुआत को मंजूरी दी गई है। यह एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12249 और 12250 जैसलमेर से शकूरबस्ती के बीच चलेगी।

गाड़ी संख्या 12249 शकूरबस्ती – जैसलमेर एक्सप्रेस शकूर बस्ती से शाम 17 बजकर 10 मिनट पर चलेगी।
जो रेवाड़ी 19 बजकर 10 मिनट, जयपुर 22 बजकर 40 मिनट, जोधपुर सुबह 03 बजकर 50 मिनट और जैसलमेर सुबह 9 बजे पहुंचेगी।

जबकि गाड़ी संख्या 12250 जैसलमेर शकूरबस्ती एक्सप्रेस जैसलमेर से शाम को 17 बजे चलेगी । यह ट्रेन जोधपुर 22 बजकर 15 मिनट, जयपुर सुबह 03 बजकर 40 मिनट, रेवाड़ी 07 बजकर 38 मिनट और शकूरबस्ती सुबह 09 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें  Haryana: अब कॉलेजों में Admission बढ़ाई गई अंतिम तिथि, अब इस दिन तक कर सकेंगे Apply

इन गाड़ियों के व्यावसायिक ठहराव दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी,अलवर,दौसा, जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना डिगाना, मेड़ता रोड, जोधपुर, ओसियान, मारवाड़ लोहावत, फलौदी, रामदेवरा, आशापुरा गोमत के बीच किया गया है।

इस गाड़ी में 16 कोच होंगे।
इस ट्रैन को कभी भी रेलवे बोर्ड द्वारा किसी भी सुविधाजनक तिथि से प्रभावी किया जा सकता है।

दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान के अनुसार इस गाड़ी का पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं देना भेदभाव को दर्शाता है। जबकि रेलवे बोर्ड के उतर पश्चिम रेलवे द्वारा ऐसे रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है जहां का राजस्व पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन से काफी कम है।

यह भी पढ़ें  अग्निवीर वायु प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है योग्यता

 

IMG 20251126 WA0008

इसके अतिरिक्त यह सुबह रेवाड़ी से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 54414 को भी डिस्टर्ब करेगी क्योंकि जिस दिन गाड़ी संख्या 5441 रेवाड़ी से लेट चलेगी उसी दिन हि इस पैसेंजर ट्रैन को जैसलमेर – शकूरबस्ती एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा ओवरटेक करवा कर लेट करवा दिया जाएगा।

योगिन्द्र चौहान के अनुसार आए दिन अनेक एक्सप्रेस ट्रेनो का संचालन किया जा रहा है लेकिन उत्तर रेलवे द्वारा पटौदी रोड़, घड़ी हरसरू और खलीलपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव नहीं दिया जाता। जबकि पैसेंजर ट्रेनों को सही समय पर नहीं चलाया जा रहा है और पिछले लगभग 25 से 30 वर्षो में दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर न ही नई पैसेंजर ट्रेन चलाई गई है। अब समय आ गया है दैनिक रेल यात्री इसका विरोध करेंगे और जल्दी ही एक आंदोलन शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather: हरियाणा में धुंध और सर्दी बढ़ने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now