हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार देर रात हुई पुलिस कार्रवाई ने सभी को चौंका दिया। हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान मुजम्मिल के रूप में हुई है, जो अल-फलाह विश्वविद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत था। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।Haryana
जानिए क्या मिला: पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के घर से करीब 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, एक असॉल्ट राइफल, एक पिस्टल, तीन मैगजीन, 83 जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन, 24 रिमोट, 20 टाइमर बैटरियां, वॉकी-टॉकी सेट और भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक तार, धातु और अन्य संदिग्ध उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि बरामद किया गया पदार्थ आरडीएक्स नहीं, बल्कि अमोनियम नाइट्रेट है, जो विस्फोटक तैयार करने में उपयोग होता है।Haryana
. मकान मालिक ने बताया कि घर को किराए पर लेते समय आरोपी ने कहा था कि सिर्फ कमरा को किराए से लेकर उसमें सामान रखना है. बैग रखा लेकिन उसमें क्या है? इसकी जानकारी किसी को नहींपुलिस अब आरोपी को गिरफ्तार कर चार राज्यों (हरियाणा, यूपी, गुजरात और जम्मू-कश्मीर) के कनेक्शन को खंगाल रही है.

















