नपा कर्मियों के गलत तरीके से भूमि अधिकृत करने का आरोप, बिना कागजात कैसे बनाई प्रोपटी आइडी
धारूहेड़ा: हरिनगर स्थित विवादित कृषि भूमि को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। करोडो रूपए कीमत की करीब 9 एकड भूमि को गलत तरीके से बिना किसी दस्तावेज के किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर अधिकृत कर प्रोप्टी आईडी बना दी गई। मामलें की जांच करवाने व भूमि अधिकृत करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसान ने सीएम विंडों पर शिकायत भेजी है।Haryana News

सीएम विंडो पर दी शिकायत में हरिनगर के रहने वाले किसान लाल सिंह पुत्र स्वर्गीय शंकर लाल ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका अधिकारियों ने आर्थिक लाभ के लिए उनकी कृषि भूमि को गलत तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर अधिकृत कर दिया है। उनकी 9 एकड जमीन को गलत रूप से प्रोापटी आईडी के नाम पर दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि यह भूमि पहले से ही विवादित है और इससे संबंधित मामला वर्तमान में वित्तीय आयुक्त हरियाणा, चंडीगढ़ के समक्ष विचाराधीन है। इन मामलों की अगली सुनवाई 4 फरवरी 2026 को निर्धारित की गई है। इसके बावजूद नगर पालिका अधिकारियों द्वारा उक्त भूमि को अधिकृत कर गलत नाम पर दर्ज किया जाना सीधी-सीधी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।Haryana News

शिकायत में यह भी कहा गया है कि आवेदक का परिवार पिछले 68 वर्षों से इस भूमि पर खेती कर रहा है। जिन लोगो के नाम जमीन की आईडी बनाई गई उनके पास न तो काई इंतकाल व न ही कोई रजिस्ट्री है। इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर बिना जांच के भूमि को नपा की ओर से अधिकृत कर दिया गया। आवेदन ने मामले की पूरी जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।Haryana News

















