मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana:गाड़ी संख्या 74003 के समय में बदलाव कि मां*

On: November 8, 2025 12:43 PM
Follow Us:

 

Haryana: दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर गाड़ी संख्या 74003 पिछले कई महिनों से अपने निर्धारित समय से लगभग 1 से 2 घंटे लेट रेवाड़ी पहुंच रही हैं। जिसके कारण दैनिक रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस गाड़ी में समय परिवर्तन के लिए दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के वरिष्ठ सलाहकार सोमबीर मुद्गल और अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने दिल्ली मंडल के परिचालन अधिकारी रामचरण मीणा से मुलाकात कि। योगिन्द्र चौहान ने डि ओ एम को बताया कि गाड़ी संख्या 74003 के रेवाड़ी लेट पहुंचने के कारण गाड़ी संख्या 74002 और 74001 भी लेट रहतीं हैं

यह भी पढ़ें  PNB Update: पंजाब नेशनल खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक ने सभी ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा

 

क्योंकि गाड़ी संख्या 74003 दिल्ली से दोपहर 01:45 पर चलतीं है जो रेवाड़ी शाम 04:10 पर पहुंचती है। इस गाड़ी को पुनः गाड़ी संख्या 74002 बनाकर शाम 04:30 पर वापिस दिल्ली के लिए चलाया जाता है । इस गाड़ी का दिल्ली पहुंचने का समय शाम 06:55 पर है।

 

इसके बाद पुनः इस गाड़ी को रात 08:05 पर गाड़ी संख्या 74001 बनाकर रेवाड़ी के लिए चलाया जाता है। इस गाड़ी के रेवाड़ी पहुंचने का समय रात 10:30 बजे का है। लेकिन पिछले कई महिनों से गाड़ी संख्या 74001 रेवाड़ी रात के दो बजे पहुंच रही हैं। यह गाड़ी दिल्ली से रेवाड़ी आने के लिए अंतिम पैसेंजर ट्रेन है। इसके बाद कोई भी पैसेंजर ट्रेन रेवाड़ी के लिए नहीं है।

यह भी पढ़ें  Nation News: रेजांगला शौर्य समिति ने कार्यकारिणी का किया विस्तार

सोमबीर मुद्गल ने बताया कि रामचरण मीणा जी ने उनकि मांग को ध्यान से सुना और विश्वास दिलाया कि गाड़ी संख्या 74003 को उसके निर्धारित समय से लगभग 15 से 20 मिनट पहले चलवाया जाएगा। जिसके बाद संभावना है कि यह गाड़ी अपने निर्धारित समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचेगी क्योंकि समय परिवर्तन के बाद इस गाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेनो के डिपार्चर टाईम में काफि अंतराल आ जाएगा।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now