Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी की साइबर पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3.13 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सिदस्वर नगर निवासी अनूप कुमार तिवारी के रूप में हुई है।Haryana crime
रेवाड़ी पुलिस ने बताया कि यह मामला 31 दिसंबर 2024 को रेवाड़ी में दर्ज हुआ था। बता दें कि जब राधा स्वामी कॉलोनी, सेक्टर-3 निवासी लालसिंह ने शिकायत दी थी कि उसने नवंबर माह में सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट में निवेश से जुड़े एक विज्ञापन को देखा था।Haryana crime
मुनाफा कमाने में लालच में उसने फेसबुक पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। उस नंबर पर उसकी बातचीत आर्यन यादव से हुई, कुछ दे बात करने के बाद आर्यन ने उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। वहां उसे निवेश के बदले भारी मुनाफे का लालच दिया गया और धीरे-धीरे 3.13 लाख रुपये जमा करवा लिए। जब उसे ठगी का पता चला तो उसरे साइबर पुलिस को शिकायत दी।Haryana crime
साइबर थाना पुलिस ने इस गिरोह से जुडे आरोपी अनूप कुमार तिवारी को झांसी से गिरफ्तार किया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किस गिरोह के साथ मिलकर ऑनलाइन निवेश ठगी को अंजाम देता था।

















