Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरो पर है। बिहार में पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। मोकामा में दिए गए उनके एक भाषण के कथित वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने उन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।Bihar Election 2025
जानिए क्या कहां: ललन सिंह ने अपने भाषण में कहा था कि “कुछ लोग हैं, उन्हें चुनाव के दिन घर से बाहर नहीं निकलने देना है। अगर वे ज्यादा गिड़गिड़ाएं तो उन्हें साथ ले जाकर वोट डलवाइए और फिर घर वापस छोड़ आइए।” उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने इसे मतदाताओं को धमकाने और स्वतंत्र मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने वाला बताया गया है।Bihar Election 2025
बता दें कि ललन सिंह ने सोमवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया था, जहां जदयू ने अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। अनंत सिंह को हाल ही में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलार सिंह यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने प्रचार की कमान वरिष्ठ नेताओं को सौंपी थी।
नोटिस पहले अब मामला दर्ज: मोकामा क्षेत्र में यह मामला अब चुनावी बहस का मुख्य मुद्दा बन गया है।चुनाव आयोग ने ललन सिंह के बयान को गंभीरता से लेते हुए पहले नोटिस जारी किया था, लेकिन जवाब संतोषजनक न मिलने पर अब उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वहीं, विपक्षी दलों ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

















