चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम कार्यालय की समीक्षा में बड़ा खुलासा हुआ है। हरियाणा के विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमों में हजारों फाइलें वर्षों से लंबित पड़ी हैं। साफ जाहिर है कर्मचारी पेंड्रिग फाईलों को लेकर सक्रिय है।Haryana Govt
इस फायलों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों, बोर्ड, निगम, उपायुक्तों और मंडलायुक्तों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि अगले दस दिनों में पेंडिक मामलों का निपटार करें । इतना नहीं यह भी कहा कि पेडिंग फायलों के विवरण केंद्रीकृत फाइल मूवमेंट व ट्रैकिंग सूचना प्रणाली (सीएफएमएस) पोर्टल पर अपडेट करें।Haryana Govt
मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे प्रशासनिक दक्षता से जुड़ा गंभीर मुद्दा मानते हुए सभी विभागों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित समयावधि के भीतर लंबित फाइलों की समीक्षा और निपटान प्रक्रिया पूरी करें। दस दिन बाद सीएफएमएस पोर्टल की समीक्षा की जाएगी और उसमें दर्शाए गए आंकड़ों को अंतिम व प्रामाणिक माना जाएगा। ऐसे में सभी विभागों को फाइलों की वास्तविक स्थिति नियमित रूप से पोर्टल पर अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं।Haryana Govt
मुख्य सचिव कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, सीएफएमएस पोर्टल पर कई फाइलें सालों से “लंबित” श्रेणी में दर्ज हैं, जिनमें से बड़ी संख्या अब अप्रासंगिक हो चुकी है या भौतिक रूप से पहले ही निपटाई जा चुकी हैं।Haryana Govt
हर साल बढ रहे केस: सबसे अहम बात है हरियाणा में पेंडिंग केसो के मामले हर साल बढते जा रहे है। साफ जाहिर है कि कहीं न कहीं कर्मचारियों की लापरवाही से ही ऐसा हो रहा है। इन फाइलों की अंतिम स्थिति पोर्टल पर अपडेट न होने से लंबित फाइलों की संख्या कृत्रिम रूप से बढ़ी हुई दिखाई दे रही है। इससे विभागों में फाइलों के वास्तविक लंबित समय का सटीक आकलन और निगरानी प्रभावित हो रही है।Haryana Govt

















