Cyber City Gurgram: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम शहर में सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर जोरो शोरा से काम चल रहा है । सेक्टर 10 सिटी बस डिपो में नया हाइटैक टर्मिनल बनाया जा रहा है। सबसे अहम बात यह है है इस टर्मिनल की मेट्रो से सीधी कनेक्टिविटी होगी ।Cyber City Gurgram
यहां बनेगा इलेक्ट्रिक बस डिपो: GMDA सेक्टर-48 में एक और इलेक्ट्रिक बस डिपो बना रहा है। इस प्रोजेक्ट पर 19.20 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। डिपो में एक बार में 25 बसों के चार्ज होने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निर्माण कार्य इस साल के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है।
इस टर्मिनल पर इतन करोंड होंगे खर्च: गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) द्वारा बनाए जा रहे इस टर्मिनल पर 32.42 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे पहले ही यहां इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। GMCBL के बेड़े में 100 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने के बाद कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
जानिए किनकों होगा फायदा: बता दे हाल ही में बनाए जा रहे बस टर्मिनल से काफी फायदा होगा। क्योंकि सैक्टर-103 में सात एकड़ जमीन पर बस डिपो बनाने की DPR तैयार की जा रही है। वहीं, सेक्टर-65 में 6.5 एकड़ जमीन पर नया डिपो बनेगा। इसके बनने से आसपास के क्षेत्र जैसे बादशाहपुर, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, घाटा, फरीदाबाद रोड और कादरपुर के लोग लाभान्वित होंगे।
यात्रियों को समय की होगी बचत‘ बता दे की गुरुग्राम से मानेसर, उद्योग विहार, साइबर हब और बस स्टैंड क्षेत्रों में बसों का संचालन पहले से हो रहा है। लोगों की भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाने की मांग उठाई जा रही है। नए टर्मिनल और डिपो के बनने से यात्रियों को समय की बचत और बेहतर सुविधा मिलेगी।
















