Indian Railways: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है। दिवाली और छठ जैसे त्यौहारी सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 30 अक्टूबर तक 13 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल दिए हैं। इसके अलावा 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर भी रोक रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14 और 15 पर एक समय में कई ट्रेनें चलती हैं। इस कारण यात्रियों और कर्मचारियों दोनों को परेशानी होती थी। भीड़ कम करने के लिए 13 ट्रेनों को नए प्लेटफॉर्म से संचालित किया जाएगा। नई प्लेटफॉर्म सूची इस प्रकार है:
12562 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 13 से 01
12561 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 12 से 07
12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 13 से 09
54473 दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर: प्लेटफॉर्म 15 से 04
64110/64429 गाजियाबाद-नई दिल्ली-अलीगढ़: प्लेटफॉर्म 13 से 10
14324 रोहतक-नई दिल्ली: प्लेटफॉर्म 07 से 02
12046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी: प्लेटफॉर्म 02 से 01
64425/64432 गाजियाबाद-नई दिल्ली-गाजियाबाद: प्लेटफॉर्म 13 से 05
12033 कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी: प्लेटफॉर्म 02 से 10
12056/57 देहरादून-नई दिल्ली दौलतपुर चौक: प्लेटफॉर्म 10 से 02
64052/64057 गाजियाबाद-पलवल-गाजियाबाद: प्लेटफॉर्म 02 से 01
12445 नई दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 15 से 08
12392 नई दिल्ली-राजगीर एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 08 से 01
रेलवे ने बताया कि यह बदलाव अस्थाई हैं और 30 अक्टूबर तक प्रभावी रहेंगे। त्यौहारी सीजन में भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाजियाबाद जंक्शन पर 15 से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपने प्लेटफॉर्म की जानकारी अवश्य ले लें।
















