Rewari News: जिला रेवाड़ी के गांव भटसाणा गांव स्थित श्री–श्री 1008 श्री बाबा की तपो कुटिया में सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को बाबा बिशनदास महाराज जी का वार्षिक मेला बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। हर छह माह पर आयोजित होने वाला यह पारंपरिक मेला क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का प्रतीक माना जाता है।
मेला कमेटीके प्रधान सूबेदार धर्म सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में प्रणीण लांबा, अध्यक्ष – भिवाड़ी औद्योगिक एसोसिएशन (राजस्थान) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं राव रणधीर सिंह (पूर्व चेयरमैन नगर परिषद भिवाड़ी), एडवोकेट अनिल कुमार यादव, एडवोकेट दीपक यादव सहित कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे।
महंत खजान सिंह ने बताया कि मेले का शुभारंभ 5 अक्टूबर की शाम को भजन संध्या से होगा, जिसमें बाबा विशनदास महाराज जी के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। अगले दिन 6 अक्टूबर को सुबह पूजा-अर्चना के बाद भंडारा आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रामीणों और भक्तों के लिए प्रसाद व भंडारे की विशेष व्यवस्था रहेगी।Rewari News
सरपंच भूप सिंह ने बताया कि मेले की सबसे बड़ी आकर्षण ‘विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता’ होगी, जिसमें हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के नामी पहलवान हिस्सा लेंगे। विजेताओं के लिए 11,000 रुपये, 21,000 रुपये और 31,000 रुपये के पुरस्कार रखे गए हैं।Rewari News
















