Haryana News: हरियाणा में हरियाणा सरकार की ओर से जगह जगह शिविर लगाकर लोगों को उनके लाल डोरा के तहत आने वाली संपत्तियों का मालिकाना हक सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। इस सर्टिफिकेट के मिलने से संपत्ति का कानूनी स्वामित्व साबित करना आसान होगा, जिससे लोन लेने में भी आसानी होगी और जमीनी विवादों का भी अंत होगा।Haryana News

स्वामित्व का कानूनी प्रमाण: लाल डोरा की जमीन पर रहने वालों को अपनी संपत्ति का कानूनी मालिकाना हक साबित करने में आसानी होगी। मालिकाना हक मिलने से बैंक अपनी संपत्ति पर लोन भी दे सकेंगे। यह योजना जमीनी विवादों को खत्म करेगी और संपत्ति के स्वामित्व को स्पष्ट करेगी।
शिविर का आयोजन: स्थानीय सोहना रोड स्थित जांगिड़ धर्मशाला में सोमवार से शुक्रवार तक शिविर लग रहा हैं। शिविरों में लोगों के दस्तावेजों को चेक किया जाएगा और आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

बता दे कि इसके लिए पिछले 10 साल के बिजली या पानी के बिल, पीआईसी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसे पते के साथ वाले सरकारी दस्तावेज, प्रॉपर्टी टैक्स की रसीदें, और सेल डीड, फ़र्द आदि की आवश्यकता हो सकती है। नगरपालिका सचिव सुमित कुमार ने प्रवीण कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, परवीन पांचाल की ड्यूटी लगाई है।

















