Greater Noida News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश में इंडिया एक्सपो मार्ट का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन राज्य में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार सृजन के अवसर पैदा करने में मदद करेगा। PM आगमन को लेकर 4 लेयर की सुरक्षा बनाई गई है. 5 हजार पुलिसकर्मी इस आयोजन की सुरक्षा में तैनात किए गए हैPM Modi
Greater Noida News: इंडिया एक्सपो मार्ट को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक गतिविधियों के लिए केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।PM Modi
बुधवार रात से बृहस्पतिवार रात 12 बजे तक ड्रोन, गुब्बारे, रिमोट संचालित एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का मंच तैयार हो चुकी है Greater Noida News
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से राज्य के उद्योग और व्यापार जगत में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारी वर्ग भी उपस्थित रहेंगे।PM Modi
10 हॉल में सजेगा कारोबार का रंगमंच: ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित होगा। लगभग 2500 कंपनियां अपने उत्पाद और सेवाओं की प्रदर्शनी लगाएंगी। अलग-अलग सेक्टरों से जुड़ी ये कंपनियां प्रदेश की औद्योगिक क्षमता का प्रतिनिधित्व करेंगी। इतना ही नहीं 40 से अधिक स्टार्टअप भी इस शो में प्रदर्शित किए जाएंगे।Greater Noida News
सीएम पहुंचे ग्रेटर नोएडा: पीएम मोदही आगमन से पहले उनकी अगवानी करने सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके है। पीएम और सीएम की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। Greater Noida News

















