रेवाडी: बाइकर्स बदमाशों ने भारत फाइनैस कंपनी के रिकवरी एजेंट से नकदी से भरा छीना बैग

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में बाइकर्स गिरोह फिर से स​क्रिय हो गया है। गिरोह आए दिन किसी महिला से चेन छीन ले जाते है तो कभी मोका पाकर राहगिर को लूट लेते है। ऐसी ही सरेआम खटावली मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने भारत फाइनैस कंपनी के रिकवरी एजेंट से बैेग छीन लिया। बैग में करीब 77 हजार रूपए नकदी व अन्य सामान था। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में जींद के गांव बिगाना निवासी पांचाल ने बताया कि वह भारत फाइनैंस कम्पनी मे बतौर रिकवरी मैन कार्यरत है। उसने मसानी निवासी सुनीता से 17250 रूपए, विनोद देवी पत्नि जयप्रकाश निखरी से मिटिंग करके पैसे 31515 रूपए लिए। फिर डुंगरवास से मिटिंग के लिये चल दिया जहा पर डुंगरवास मे निर्मला देवी से 6250 तथा राजबाला पत्नि सुनिल 22000 रूपए लिए। उसने रिकवरी हुई राशि करीब 77015 रूपए को बैग मे डालकर वह डूगरवास से खटावली की ओर बाइक से आ रहा था कि राजपुरा रोड पर बाइक सवार दो नौजवानो ने उसकी बाइक के पीछे लगा दी तथा उसका बैग छीन ले गए। बैग में 77015 रूप्ए नकदी, 1 टैप 2 बायोमैट्रिक 1 पावर बैंक 1 चार्जर आदि बैंग में थे पुलिस ने बाइक सवार दो युवको के खिलाफ बैग छीनने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button