रेवाडी: विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल के सहयोग से गीता जयंती व शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में बाइक से भगवा यात्रा निकाली। श्रीराम के जयघोष के साथ यात्रा अनाजमंडी स्थित शिव मंदिर से चलकर शहर के सर्कुलर रोड से होती हुई बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।
यात्रा में विहिप व बजरंग दल के अलावा सर्वसमाज के हजारों लोग शामिल हुए। चांदावास के सरपंच सुनील कुमार बतौर मुख्यातिथि रहे। रास्ते में यात्रा में जहां लोगों ने पुष्प वर्षा की।Haryana Crime: नारनोल मे फर्जी बिल बना 2.28 करोड़ का गबन, CM Flying ने किया खुलासा
जयघोष से गूंजा शहर: यात्रा डीजे व नगाड़े के साथ जय श्रीराम के जयघोष के साथ शुरू हुई। जो चलकर अग्रसेन चौक, नाईवाली, रेलवे चौक, झज्जर चौक, धारूहेड़ा चुंगी, आंबेडकर चौक होती हुई बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई।
Dog Terror in Karnal: छत फांदकर आया पिटबुल, 9 साल की बच्ची पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
बजरंग दल के राज्य संयोजक भारत भूषण ने कहा कि यह यात्रा हिंदुओं के शौर्य का प्रदर्शन करने के लिए निकाली जा रही है। आज का हिंदू जागा हुआ है और अपनों व गैरों में अंतर को भलि-भांति जान रहा है। आज सभी का यह दायित्व बनता है कि वे एकत्रित होकर देश को तरक्की की ओर ले जाने का काम करें।
Haryana News: 35 स्कूलो पर गिरेगी गाज, CBSC ने जारी की सूची
उन्होंने कहा कि आज देश को हिंदुओं की जरूरत है। उन्हें समाज के शौर्य को जगाना होगा तथा देश को नई ऊंचाइयां व ऊर्जा देने के लिए लगातार काम करना होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, महामंत्री राजकुमार यादव, संपर्क प्रमुख अंजुल गुप्ता, सह-मंत्री संजय गुप्ता तथा नया बाजार प्रधान राकेश भाटोटिया व अन्य उपस्थित रहे।