Breaking news: केंद्रीय सड़क मंत्री गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 48) पर होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय स्तर पर एनएचएआई और हरियाणा-राजस्थान के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इतना ही नहीं इसे स्थाई समाधान निकालने के निर्देश दिए। Breaking news
अलवर लोकसभा क्षेत्र की सड़क परियोजनाओं एवं औद्योगिक शहर भिवाड़ी के लंबित कार्यों को गति देने के लिए मंगलवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव साथ अलग-अलग बैठक कीं. (Nh 919)
इस मौके पर भिवाड़ी के जलभराव, यातायात जाम और औद्योगिक संपर्क मार्गों की चुनौतियों का स्थाई समाधान एवं भिवाड़ी को रेल नेटवर्क से जोड़ने सहित विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जलभराव एक बड़ी चुनौती: वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि शहर में औद्योगिक इकाइयों का दूषित पानी छह एमएलडी सीईटीपी से शोधित कर पुन: उपयोग में भेजा जा रहा है और घरेलू गंदे पानी के लिए 34 एमएलडी एसटीपी का काम प्रगति पर है। इसके बावजूद नेशनल हाईवे और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव एक बड़ी चुनौती है।
बैठक में राजस्थान के वन राज्यमंत्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय सचिव उमाशंकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, मंजीत चौधरी, जयराम जाटव व मामन सिंह यादव, प्रधान दौलत राम जाटव व वीरवती देवी, संजय नरूका, बलवान सिंह यादव, मोहित यादव, बस्तीराम यादव, संदीप दायमा, बन्ना राम मीणा, इंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।Breaking news

















