Dharuhera News: हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर महेश्वरी गांव के पास सोमवार को तनाव की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार, भिवाड़ी से आ रहे काले पानी को रोकने के लिए महेश्वरी पंचायत की ओर से गांव के मेन गेट के पास मिट्टी डालकर रैंप बनाया जा रहा था। लेकिन भिवाड़ी प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से रैंप को तोड़ दिया।Dharuhera News
इसकी जानकारी मिलते ही धारूहेड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस बल की मौजूदगी में दोबारा से रैंप बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भिवाड़ी से आने वाला दूषित पानी लंबे समय से महेश्वरी के लिए परेशानी बना हुआ है।Dharuhera News
इसी को लेकर ग्रामीणों ने 11 सितम्बर को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था और चेतावनी भी दी थी। इसके बाद रेवाड़ी प्रशासन ने महेश्वरी पंचायत को रैंप बनाने की अनुमति दी थी।Dharuhera News
गांव की जमीन का काले पानी से बचाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंचायत और ग्रामीण किसी भी हाल में काले पानी को गांव में घुसने नहीं देंगे। फिलहाल पुलिस बल मौके पर तैनात है और रैंप का निर्माण प्रशासन की देखरेख में जारी है।
मिनाक्षी देवी, सरपंच महेश्चरी

















