Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। चार सितंबर को कोर्ट में गोली चलाने के मामले से जुड़ी गैंग के दो और बदमाशों को एसटीएफ हरियाणा और भिवानी पुलिस ने काबू किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों के पास से चार विदेशी पिस्तौल और करीब 20 कारतूस बरामद किए है। उनके एक अन्य साथी को भी अन्य जगह से गिरफ्तार किया गया। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि वे यहां किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे, मगर पुलिस ने पहले ही काबू कर लिया।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, भिवानी के कोर्ट परिसर में बीती चार सितंबर को हुई गोली चलाने की वारदात की जांच एसटीएफ हरियाणा और भिवानी पुलिस कर रही है। कोर्ट में चली गोली के मामले में एक युवक लवजीत दो गोलियां लगने से घायल हो गया था।
इसी मामले की जांच में जुटी एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि भिवानी तोशाम बाइपास पर कुछ बदमाश अवैध हथियारों के साथ है। जिसके बाद अलसुबह चार बजे एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने तोशाम भिवानी बाइपास के पास से दो आरोपितों को काबू किया।Haryana news

















