धारूहेड़ा: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की टीम ने सोमवार को सेक्टर-4 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि सेक्टर चार लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। इस वजह से स्थानीय निवासियों को आवाजाही और सार्वजनिक सुविधाओं में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।HSVP
सोमवार को HSVP के स्टेट आफिसर दीपक, एसडीएम सुरिंद्र, जेई शमशेर सिंह पुलिस बल के साथ सेक्टर चार पहुंचे। टीम ने घरों के आगे बनाए हुए रेंपों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। टीम ने सेक्टर चार के मकान नंबर 110 से 125 तक घरों के आगे बनाई गई अवैध ग्रीन बेल्ट को तोड दिया।
गेट भी तोडे: टीम ने मकान नंबर 350 व 288 के पास बनाए हुए गेट केा तोड़ दिया। क्योंकि ये गेट कुछ मकान मालिक ने अपनी सुरक्षा को लेकर मनमर्जी से बनाए हुए थे। अधिकारियों ने जेसीबी मशीन की मदद से कई अस्थायी ढांचे हटाए और कब्जाधारियों को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी। अभियान के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा
एचएसवीपी अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-4 में साफ-सफाई और विकास कार्यों में बाधा डालने वाले अतिक्रमणों को हटाना जरूरी था। आने वाले दिनों में अन्य सेक्टरों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

















