Bhiwadi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की तिजारा नगर इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को बड़े उत्साह और संगठनात्मक गरिमा के साथ किया गया। इस मौके पर परिषद के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पवन गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहे।Bhiwadi News
घोषणा के अनुसार तिजारा नगर की नई कार्यकारिणी में साक्षी को नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर सहमंत्री पद पर राज, खामोश और मोहित को चुना गया। वहीं SFD संयोजक भुवनेश गुप्ता और सह संयोजक आभा व महक को बनाया गया। SFS संयोजक की जिम्मेदारी अंकित सिल्ला को दी गई जबकि सह संयोजक के रूप में प्रियंका, कंचन और लोकेश को शामिल किया गया है।
इसके अलावा खेलो भारत संयोजक मधु को नियुक्त किया गया, जिनके सह संयोजक मोहित, इशिका और मुस्कान होंगे। राष्ट्रीय कला मंच संयोजक के रूप में नतीशा और सह संयोजक सचिन को जिम्मेदारी मिली है।Bhiwadi News
नगर विद्यालय संयोजक पद पर मनीष और सह संयोजक के रूप में लोकेश व लोकेश कुमार को स्थान दिया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर निधि और प्राची को शामिल किया गया।Bhiwadi News
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा राष्ट्रहित और छात्रहित के मुद्दों को लेकर सक्रिय रहती है और नई टीम परिषद की संगठनात्मक ताकत को और आगे बढ़ाने का कार्य करेगी।Bhiwadi News

















